alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-death-sentence-to-deepak-the-killer-of-two-daughters-wife-and-tuition-teacher/">जमशेदपुर
: दो बेटी, पत्नी व ट्यूशन टीचर के हत्यारे दीपक को फांसी की सजा
जगन्नाथपुर से सात किमी दूर स्थित है नया डिग्री कॉलेज
जगन्नाथपुर से नवागांव की दूरी लगभग सात किलोमीटर है. उसी स्थान पर जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज का नया भवन का निर्माण हुआ है. वहां आवागमन करने को लेकर विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. सड़क की स्थिति भी जर्जर है. बिजली की सुविधा तक नहीं है. पानी की व्यवस्था बोरिंग से की गई है, लेकिन बिजली नहीं होने से पेयजल की सुविधा नहीं मिलेगी. कॉलेज परिसर में एक मात्र चापाकल है, जहां से विद्यार्थी पानी पी पायेंगे. लगभग 500 की संख्या में यहां विद्यार्थी विभिन्न विषय में अध्ययन करते हैं. इसे भी पढ़ें : आम">https://lagatar.in/relief-to-the-common-man-rbi-did-not-change-the-interest-rates-remained-at-6-50-percent/">आमआदमी को राहत! RBI ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव, 6.50 फीसदी पर बरकरार
नोटिस जारी कर दिया गया है
आगामी 11 अप्रैल से जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज के नये भवन में शिफ्ट होने संबंधित नोटिस जारी कर दिया गया है. अब 11 अप्रैल के पश्चात नये भवन में पढ़ाई शुरू होगी. विवि के आदेशानुसार आगे की प्रक्रिया किया जायेगा.
विकास मिश्रा, प्रभारी प्रिंसिपल, जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज
[wpse_comments_template]